Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJoint Team Seizes 24 Tons of Illegal Coal in Baghmara

मधुबन में संयुक्त टीम ने 24 टन अवैध कोयला किया जब्त

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 20 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
मधुबन में संयुक्त टीम ने 24 टन अवैध कोयला किया जब्त

बाघमारा। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र प्रबंधन, सीआईएसएफ बल एवं खरखरी ओपी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को मधुबन वाटर फिल्टर प्लांट के समीप कुटकुटीया पट्टी में स्थित अवैध उत्खनन स्थल की भराई करवाई। इस दौरान टीम द्वारा करीब 24 टन अवैध कोयला जब्त किया। क्षेत्रीय प्रबंधन को सूचना मिली थी कि मधुबन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक अवैध खनन किया जा रहा है। शनिवार को बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के नोडल इंचार्ज नवल किशोर कुमार, खरखरी ओपी पुलिस के साथ सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने प्लांट के बगल स्थित कुटकुटीया पट्टी में चल रहे अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंचकर पेलोडर से अवैध खदान के मुंहाने की भराई करवाई। इस दौरान वहां जमा कर रखे गए 24 टन अवैध कोयला जब्त कर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। इधर अवैध उत्खनन स्थल पर टीम के पहुंचते ही पुलिस प्रशासन व बीसीसीएल के अधिकारीगण अवैध उत्खनन स्थल को देखकर आश्चर्य चकित हो गए। खतरनाक जगह पर कोयला चोर इतने बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कर रहे हैं। मौके पर नोडल सुरक्षा इंचार्ज नवल किशोर कुमार ने कहा कि अवैध मुंहानों की भराई करने का अभियान फिलहाल जारी रहेगा। बड़े-बड़े चट्टानों से मुहानों की भराई की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें