अवैध कोयला खनन स्थल की भराई की गई
बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प
बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्रीय प्रबंधन ने रविवार को क्षेत्रीय सीआईएसएफ व बाघमारा पुलिस के साथ अवैध रूप से कोयला खनन व चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। इसके तहत जमुनिया नदी किनारे छापामारी कर खनन स्थल को डोजरिंग करवा कर अवैध खनन स्थल की भराई कराई। ब्लॉक दो के नोडल सुरक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन को सूचना मिली थी कि जमुनिया नदी के किनारे निर्माणाधीन पुल के बगल में धंधेबाजों द्वारा अवैध खदान के मुंहाने के जरिए कोयला खनन कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इस मामले में ब्लॉक दो क्षेत्र के नोडल सुरक्षा पदाधिकारी श्री रंजन ने बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत पूर्व में भी दी थी। इस संबंध में नोडल सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया था। छापामारी में नोडल सुरक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन, बाघमारा थाना के अवर निरीक्षक जनेश्वर राम, सीआइएसएफ के ब्लॉक दो क्षेत्र के इंस्पेक्टर रिजवी व बल के जवान वन विभाग के मंजुल व बीसीसीएल सुरक्षा प्रहरी के साथ सीआईएसएफ व पुलिस के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।