Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJoint Meeting by Bihar Colliery Workers Union and Janata Mazdoor Sangh Discusses PF and Pension Issues Warns of Joint Movement

साठडिंग के मजदूरों के पेंशन व पीएफ के मुद्दे पर जमसं व बीसीकेयू की सभा

अलकडीहा में लोदना क्षेत्र के 6/9 नंबर साइडिंग के मजदूरों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और जनता मजदूर संघ की संयुक्त सभा हुई। सभा में पीएफ और पेंशन के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और श्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 Aug 2024 01:18 AM
share Share

अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के 6/9 नंबर साइडिंग के मजदूरों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और जनता मजदूर संघ की संयुक्त सभा 6 नंबर साइडिंग मे गुरुवार को हुई। सभा में पिछले दिनों 6 दिनों से हड़ताल के बाद दूसरे यूनियन द्वारा महाप्रबंधक लोदना क्षेत्र के साथ बनी सहमति पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। कहा कि पीएफ और पेंशन के बिंदु पर लिया गया निर्णय नियम के विरुद्ध है। पीएफ का कटौती भविष्यनिधि के नियम के अनुसार मजदूर का 12% और कंपनी पक्ष का 12% एवम पेंशन मद में दोनो पक्ष को 7% जमा करना है। जबकि सहमति के अनुसार सिर्फ मजदूरों का शेयर पेंशन में जमा करने की बात है। जो गलत है। साथ ही साथ वेतन के सवाल पर वर्ष 2024 वर्ष 2025 वित्तीय वर्ष तक आंदोलन पर प्रतिबंधित करना श्रम कानून का उल्लघंन है। नेताओ ने कहा की यूनियन, प्रबंधन और संवेदक के साथ त्रिपक्षीय समझौता 7 जून 2023 को हुई थी। जिसमें अप्रैल 2024 से एरियर सहित 13000/रूपए का भुगतान करने पर सहमति बनी थी। मांग किया कि भविष्यनिधि के मद में और पेंशन के मद में काटी गई राशि को जमा कर मजदूरों को जानकारी उपलब्ध कराई जाय। ठेका मजदूरों को हाई पावर का निर्धारित वेतन का भुगतान होना चाहिए। कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।जरूरत पड़ी तो यूनियन संयुक्त आंदोलन करेगी। सभा को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन लोदना क्षेत्रीय सचिव शिव कुमार सिंह, जनता मजदूर संघ के असंगठित मजदूर लोदना क्षेत्रीय सचिव शिव पासवान, मनोज कुमार पासवान, रामबृक्ष धारी, मधुसूदन बनर्जी, महेश पोद्दार आदि ने किया। सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र पासवान ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें