22 परीक्षा केंद्रों में बीएड-एमएड, बीपीएड प्रवेश परीक्षा आज
धनबाद में 22 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बीएड, एमएड और बीपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जिसमें 9411 परीक्षार्थियों का सेंटर...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के 22 परीक्षा केंद्रों में रविवार को बीएड, एमएड, बीपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ली जाएगी। जिले में बनाए गए 22 परीक्षा केंद्रों में 9411 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) के निर्देशानुसार परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। जेसीईसीईबी ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी समय से पहले निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्ट करें। वहीं जेसीईसीईबी ने कहा है कि एडमिट कार्ड में नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि समेत अन्य में सुधार की आवश्यकता हो तो 14 मई तक निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट या हाथों हाथ, ईमेल से भेजें।
14 मई के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।