बीएड-बीपीएड प्रवेश परीक्षा में 20 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित
धनबाद में बीएड-बीपीएड और एमएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 केंद्रों पर किया गया। 7677 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि लगभग 20 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी भीड़...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीएड-बीपीएड और एमएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन धनबाद के 22 केंद्रों में किया गया। 7677 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। लगभग 20 प्रतिशत छात्र-छात्राएं इसमें अनुपस्थित रहे। रविवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई थी। गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा के लिए 9411 परीक्षार्थियों के लिए 22 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 1778 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर धनबाद के दो मॉडल स्कूल में आठवीं में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। गोविंदपुर प्लस टू स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 248 छात्र-छात्राओं में से 164 उपस्थित और 64 अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।