Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJob Scam Two Lakh Rupees Fraud in Ayushman Bharat Scheme

आयुष्मान भारत में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि आयुष्मान भारत में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की ठगी करने का मामला शनिवार को जोड़ापोखर थाना पहुंचा। जामाडोबा कॉप

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान भारत में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

जोड़ापोखर। आयुष्मान भारत में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की ठगी करने का मामला शनिवार को जोड़ापोखर थाना पहुंचा। जामाडोबा कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी दीपक टोप्पो ने अपने पड़ोसी संतोष व धनबाद के रहने वाले मिलन पर नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। टोप्पो ने कहा कि कई अन्य युवकों से भी नौकरी के नाम पर पूर्व में मिलन ठगी कर चुका है। संतोष ने नवंबर 24 में अपने भाई मिलन से परिचय कराया। इसी दौरान मिलन ने आयुष्मान भारत में क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर किस्तों में कुल दो लाख रुपए लिए। जब पैसा वापस करने की मांग की तो मिलन धनबाद से फरार हो गया। तब पता चला कि मेरे अलावा रिकी, प्रकाश दिलीप, गुड्डू, रमेश से भी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की जा चुकी है। सभी पीड़ितों ने थाना प्रभारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत के आलोक में जोड़ापोखर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें