Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJob Fair in Dhanbad 1135 Positions Available for Unemployed Youth

सिंदरी नियोजनालय में 17 को रोजगार मेला, 1135 वैकेंसी

धनबाद में बेरोजगार युवाओं के लिए एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। 17 जनवरी को सिंदरी नियोजनालय परिसर में 1135 पदों के लिए बहाली होगी। मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। आवेदकों को सभी आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 14 Jan 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता बेरोजगारों युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने वाला है। इसके लिए सिंदरी नियोजनालय परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। 17 जनवरी को इस रोजगार मेला में 1135 पदों के लिए बहाली की जानी है। रोजगार मेला सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा।

इसका आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है। रोजगार की तलाश वाले अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्र तथा अन्य दस्तावेज के साथ मेला में आ सकते हैं। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति में लेकर आनी है। रोजगार मेला में 9 हजार रुपए महीने से लेकर 35 हजार तक का नियोजन मिलेगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी की ओर से निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। इन रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करता है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें