राष्ट्रीय जूनियर थांगटा में भाग लेने झारखंड टीम रवाना
झारखंड का 14 सदस्यीय दल चार दिवसीय 30वीं जूनियर राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ग्वालियर रवाना हो गया है। यह चैंपियनशिप 4 अक्टूबर से लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में...
धनबाद / प्रमुख संवाददाता चार अक्टूबर से लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर में आयोजित होने वाली चार दिवसीय 30वीं जूनियर राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने हेतु 14 सदस्यीय दल कल चंबल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए रवाना हो गया।
दल में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जो गत दिन दुमका में संपन्न हुई 8वीं राज्य थांग- ता चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किए थे। दल में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं: ऐश्वर्या प्रसाद, संचिता मुखर्जी, ज्योति कुमारी, प्रगति प्रिया, श्रेया प्रसाद रजक, आदित्या दास, युवराज कश्यप, रवि कुमार साव, साहिल सिंह, अमन कुमार, जनार्दन कुमार, रवि कुमार (सभी धनबाद), सोनम कुमारी तथा रेहान कादरी (सभी पलामू)। दल का नेतृत्व महिला कोच ममता कुमारी पांडे, सोनामोती कुमारी तथा कृष्णा कुमार साव को सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।