Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Teachers Union Demands MACP Benefits and Retirement Age Increase

धनबाद के सभी विधायकों को प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

धनबाद में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शिक्षकों को MACP का लाभ देने और सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की मांग की गई। विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद के सभी विधायकों को प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

धनबाद, प्रमुख संवाददाता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, धनबाद ने प्रदेश कमेटी के आहवान पर धनबाद के सभी छह विधायकों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें विधायक मथुरा प्रसाद महतो, अरुप चटर्जी, राज सिन्हा, चंद्रदेव प्रसाद महतो व अन्य विधायकों से संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में भेंटकर उन्हें शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने एवं सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा।

सभी विधायकों ने संगठन के जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सोमवार से आहूत झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में इस मामले को जोर-शोर से उठाएंगे और शिक्षकों को उनकी जायज मांगों को दिला कर रहेंगे। इसी क्रम में निरसा के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संयुक्त रूप से निरसा के विधायक अरूप चटर्जी से प्रमोद झा, रवींद्र तिवारी, सुधीर पांडेय के नेतृत्व में भेंटकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के साथ दिनेश राम, राजीव कुमार मंडल, राजू साहू, राजकुमार वर्मा, शंभू शरण अंबष्ट, अनूप वाजपेयी, संतोष कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें