झारोटेफ ने निकाला आक्रोश मार्च, पुतला फूंका
धनबाद में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन ने पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। शिक्षकों ने पाकिस्तान और आतंकियों के पुतले को फांसी देकर और जलाकर अपना विरोध जताया। प्रांतीय...

धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ शनिवार की शाम को आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोशित शिक्षकों समेत अन्य कर्मियों ने प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तान और आतंकियों के पुतले को फांसी देकर, जूते चप्पलों से मारकर पुतला दहन किया। पाकिस्तान होश में आओ समेत अन्य नारे लगाए।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। यह नृशंस हत्या केवल मानवता पर नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार है। झारोटेफ की ओर से पूरे राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष जय होरो ने कहा भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करे। पूरा देश सरकार के साथ है। जुलूस का नेतृत्व जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरि एवं प्रमोद सिंह चौधरी ने किया। समन्वयक शिवेश झा ने कहा ये नृशंस हत्या भारत की अस्मिता पर हमला है।
मौके पर महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूजा प्रियदर्शिनी, इकबाल, शिवेश झा, प्रवीण कुमारी, कौशलेंद्र तिवारी, पंकज कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश मिश्रा, विभाष सिंह चौधरी, किशन मंडल, विजय कुमार, प्रदीप, बिनोद कुमार, रामकुमार आर्य, धीरज कुमार, सुषमा कुंडलना, अंकिता गोराईं, डॉली शर्मा, सुनीता डांगी, सांत्वना चक्रवर्ती, सावित्री, शारदा कुमारी, सुचिता टुडू, रिक्त रॉय, आभा कुमारी, उत्तम मंडल, संतोष मुखर्जी, मकेश्वर महतो समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।