शिक्षकों के लिए एमएसीपी लागू करे सरकार : संघ
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने एमएसीपी के लिए आवाज उठाई है। निरसा विधायक ने शिक्षकों के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद मुख्यमंत्री से सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला महासचिव और अन्य...

धनबाद, मुख्य संवाददाता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने एमएसीपी के लिए आवाज उठाई है। मंगलवार को प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में निरसा विधायक सह सभापति सरकारी आश्वासन समिति झारखंड विधानसभा को मांगपत्र सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के लिए एमएसीपी के लिए ज्ञापन सौंपते हुए विस्तारपूर्वक चर्चा की। विधायक अरूप चटर्जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। मौके पर जिला महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव दिनेश राम, प्रसेनजीत मुखर्जी, निरसा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद झा, अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडेय मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।