Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand State Olympiad Exam Held for Students in Dhanbad Schools

पांच परीक्षा केंद्रों में झारखंड स्टेट ओलंपियाड शुरू

धनबाद में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए झारखंड स्टेट ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। सातवीं से नौवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा में कुल 1960 छात्रों में से 1171 उपस्थित हुए। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 20 Dec 2024 02:31 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को झारखंड स्टेट ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ। ओलंपियाड में सातवीं से नौवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ओलंपियाड के लिए धनबाद में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ओएमआर शीट पर पहली पहली में गणित, दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान व तीसरी पाली में विज्ञान परीक्षा ली गई। कुल 1960 में से 1171 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में उपस्थित हुए। एडीपीओ व एपीओ ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया।

शुक्रवार को भी ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को पहली पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। सर्वाधिक छात्र-छात्राएं सातवीं कक्षा व सबसे अधिक नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के दिशा निर्देश पर परीक्षा ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें