Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand s Jharia Celebrates 104th Annual Cow Festival with Cultural Events

गो पूजन के साथ श्री झरिया धनबाद गोशाला का दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला शुरू

-छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम -छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम -अधिवेशन में गो माता की महिम

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 10 Nov 2024 01:49 AM
share Share

झरिया, प्रतिनिधि। श्री झरिया धनबाद गौशाला बस्ताकोला में दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला व 104वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ। इस दौरान कवि सम्मलेन व वृहद मेला का आयोजन किया गया। सुबह मेला अध्यक्ष श्रीराम नाथ मित्तल व उनके परिवार ने पूजा की। वहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गोशाला प्रांगण पहुंच गोपूजन किया। उन्होंने गोशाला के उत्थान के लिए प्रयास की बात कही। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी गोशाला पहुंची व गौ सेवा के प्रति गोशाला कमेटी के सदस्यों की प्रसंसा की। कहा कि में गोशाला के साथ लगातार जुड़ी रही हूं। शाम को श्रीराम नाथ मित्तल का मारवाड़ी विद्यालय के स्काउट पार्टी ने स्वागत किया। झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम यशोमती विद्या निकेतन व सरस्वती शिशु मंदिर झरिया के छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गौशाला अधिवेशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल के भाषण से शुरुआत की गई। मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं जब गुमनाम था तब भी गोशाला की सेवा में आता था। आज गुमनाम होने पर भी गोशाला मे उपस्थित हूं। गाय के दूध के साथ गोमूत्र मानव जीवन के लिए उपयोगी है।

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह गोशाला के उत्थान के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। रघुवर दास सरकार के दौरान कई प्रयास हुए लेकिन वर्तमान सरकार ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस दौरान वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया। इस दौरा गोशाला की स्मारिका का विमोचन अतिथियों ने किया। मौके पर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सचिव मुरलीधर पोद्दार, सचिव द्वारका प्रसाद गोयनका, कैलाश चौधरी, राम प्रसाद कटेसरिया, सत्यनारायण भोजगड़िया, अनिल खेमका, शारदानंद सिंह, रमेश रिटोलिया, हरिराम गुप्ता, जगदीश तुलस्यान, विनोद शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, श्रवण अग्रवाल, निशांत गोयनका, चंद्र प्रकाश चोखानी, संदीप सांवरिया, पवन खरकिया, पवन मित्तल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें