पूरे राज्य में गोड्डा मॉडल अपनाना चाहती है केंद्र सरकार : दीपंकर
धनबाद में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड की प्राकृतिक संपदा का अदानीकरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोयला ऑस्ट्रेलिया से लाया जा रहा है और बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है।...
धनबाद, संवाददाता राज्य में प्राकृतिक व खनिज संपदा की भरमार है। केंद्र सरकार झारखंड के संसाधन का अदानीकरण करना चाहती है। राज्य में गोड्डा मॉडल स्थापित करना चाहती है। यहां कोयला आस्ट्रेलिया से लाया जा रहा है। झारखंड की जमीन है और बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है। उक्त बातें भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से पता चल रहा है कि झारखंड ने कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले व राजद महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
दीपंकर ने कहा कि झारखंड अब सात सूत्री गारंटी पर आगे बढ़ेगा। बांग्लादेश घुसपैठ पर कहा कि देश की सीमा की देखरेख का जिम्मा केंद्र सरकार का है। देश के विभिन्न राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठिये आ रहे हैं तो केंद्र सरकार की यह नाकामी है। उन्होंने कहा कि भाजपा कानून के ऊपर बुलडोजर राज थोपना चाहती है। इनकी सरकार आई तो बुलडोजर राज थोपेंगे। इनका पूरा प्रचार अभियान झारखंड को बांटने पर केंद्रित झूठ पर आधारित है। झारखंड में नफरत की राजनीति नहीं चलने वाली है। कहा कि जिले की सभी छठ सीटों पर महागठबंधन मजबूत है। निरसा और सिंदरी में माले की जीत होगी। धनबाद, झरिया, बाघमारा और टुंडी पर भी महागठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे। मौके पर सम्राट चौधरी, मनोज भक्त, हलदर महतो, कल्याण घोष, राणा चटराज, नागेंद्र राय, संदीप कौशल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।