नंद कुमार बीमार, कोर्ट में नहीं हो सका सफाई बयान
झरिया के रंजय सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद नंद कुमार सिंह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। उसने कहा कि वह बीमार है और बोलने की स्थिति में नहीं है। अदालत ने उसे अपने...

धनबाद, प्रतिनिधि झरिया के रंजय सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट के समक्ष नंद कुमार ने बताया कि वह बीमार है और बोलने की स्थिति में नहीं है। उसने खड़ा होने में भी असमर्थता जताई।
रांची जेल प्रबंधन की ओर से नंद कुमार का मेडिकल रिपोर्ट नहीं भेजा गया तथा मौखिक रूप से अदालत को बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है। एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की ओर से मोबाइल से वीडियो कॉल के माध्यम से नंद कुमार को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बयान देने को तैयार नहीं हुआ। उसने कहा कि वह जब तक अपने अधिवक्ता से बात नहीं करेगा, कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। अदालत ने आरोपी के अधिवक्ता को बुलाकर आरोपी से बातचीत करने का निर्देश दिया। अदालत में बयान के लिए मंगलवार की तारीख निर्धारित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।