Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Police Seize 100 Tons of Stolen Coal Near Durga Temple
छापेमारी में 100 टन कोयला जब्त
झरिया के अंचल अधिकारी और पुलिस ने घनुडीह दुर्गा मंदिर के पास से लगभग 100 टन चोरी का कोयला जब्त किया है। छापामारी की यह कार्रवाई तब हुई जब कोयला चोरों के दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली। इस घटना ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 17 Jan 2025 03:52 PM
झरिया। झरिया के अंचल अधिकारी मनोज कुमार और घनुडीह ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर घनुडीह दुर्गा मंदिर के समीप से करीब दो हाइवा चोरी का कोयला जब्त किया है। कोयला जप्त किए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताते हैं कि गुरुवार की रात कोयला चोरों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह झरिया सीओ को सूचना मिली कि यहां पर कोयला का भंडारण किया गया है। उसके बाद पुलिस के साथ उन्होंने छापामारी की। कोयला का वजन करीब 100 टन बताया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।