निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर 19 तक जारी होगी सर्वे रिपोर्ट
झारखंड में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण तय करने हेतु डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। नगर आयुक्त ने डाटा इंट्री को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। सर्वे रिपोर्ट का...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने को लेकर डोर टू डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। सर्वे रिपोर्ट की डेटा इंट्री को जल्द पूरा करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया। 19 जनवरी को सर्वे रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाना है। उसके दस दिनों तक दावा-आपत्ति का समय दिया जाएगा। पिछले एक महीने से डोर टू डोर सर्वे का काम किया जा रहा था।
गुरुवार को नगर निगम में नगर आयुक्त ने सर्वेक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में शामिल विभिन्न अंचलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। डाटा इंट्री का काम चल रहा है। नगर आयुक्त ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मेंबर सेकेट्ररी केके सिंह ने डीसी को पत्र लिखकर चार बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इसमें पिछड़ा वर्ग के संबंध में वार्डवार सूचना अपडेट मतदाता सूची के अनुसार देने का निर्देश दिया। पिछड़े वर्ग की राजनीतिक स्थिति की जानकारी के लिए अनारक्षित वर्ग में चुने गए अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा के प्रतिनिधियों की सूचना आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। धनबाद नगर निगम में कई ऐसे ओबीसी जाति के पार्षद हैं, जिन्होंने सामान्य सीटों से जीत दर्ज की है। आयोग ने ऐसे पार्षदों की सूची भी जिले के डीसी से मांगी है। आयोग की ओर से सभी जिलों के डीसी को एक फॉर्मेट दिया गया है, उसे भरकर देना है। डोर टू डोर सर्वे के आधार पर ही फॉर्मेट के आधार पर भरकर देना है। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नई सरकार ने निकाय चुनाव पर पहल की है। इसी आदेश के बाद डोर टू डोर सर्वे कराया गया है। बैठक में धनबाद, चिरकुंडा नगर पर्षद, झरिया, एग्यारकुंड, चिरकुंडा, पुटकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।