झमाडा को 21 दिन के अंदर देना होगा पानी कनेक्शन
झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार ने पानी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। अब लोग 21 दिन के अंदर कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। यदि अधिकारी तीन दिन में आवेदन को स्वीकृत नहीं करते, तो...
धनबाद, संवाददाता झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आवेदन करने पर लोगों अब निर्धारित समय पर पानी कनेक्शन मिलेगा। पानी कनेक्शन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा, जिसकी विभागीय प्रक्रिया जारी है।
आवेदनों पर निर्णय लेने के लिए 21 दिन की सीमा तय रखा गया है। इसके अंदर कनेक्शन कर दिया जाएगा। अब तक ऑफलाइन के माध्यम से लोग कनेक्शन लेते थे। इसमें तीन-चार महीने पर कनेक्शन दिया जा रहा था।
ऑटो मोड में आवेदन हो जाएगा स्वीकृत
कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर कनीय अभियंता के लॉगिन में जाएगा। सात दिन में कनीय अभियंता उसे स्वीकृत कर सहायक अभियंता को लॉगिन में भेजेंगे। सहायक अभियंता आवेदन को तीन दिन में कार्यपालक अभियंता सह टीएम के लॉगिन में भेजेंगे। अधिकारियों को भी तीन दिन में आवेदन को स्वीकृत करना है। अगर किसी कारण अधिकारी तीन दिन में फाइल को स्वीकृति नहीं करते हैं तो ऑटो मोड में आवेदन स्वीकृत हो जाएगा, जिससे समय पर आवेदक को पानी कनेक्शन मिलेगा।
अभी क्या है व्यवस्था
कनेक्शन लेने के लिए लाभुक को आवेदन फॉर्म विभाग से लेना पड़ता है। इसे जमा करने के बाद स्क्रूटनी की जा रही। इसके बाद स्टीमेट बनाया जाता है। कनेक्शन धारक का अपना घर होने पर सिक्यूरिटी पांच हजार रुपए और अपना घर नहीं होने पर दस हजार रुपए भुगतान किया जाता है।
पानी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने पर 21 दिन में पानी कनेक्शन करना है। अधिकारी अगर तीन दिन में आवेदन स्वीकृत नहीं करते है तो ऑटो मोड में आवेदन स्वीकृत हो जाएगा।
- प्रकाश कुमार, सचिव, झमाडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।