नगरीकला में आठ लेन सड़क के किनारे विवादित जमीन पर हाई कोर्ट में एलपीए दायर
झारखंड हाई कोर्ट में 21 जनवरी को बाघमारा अंचल के नगरीकला बस्ती में विवादित जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एलपीए 713/2025 दायर किया गया है। ग्रामीणों ने जमीन पर दाह संस्कार के लिए उपयोग करने का विरोध...

सिजुआ, प्रतिनिधि। बाघमारा अंचल के नगरीकला बस्ती के आठ लेन रोड स्थित चल रहे विवादित जमीन पर अतिक्रमण के मामले में 21 जनवरी को झारखंड हाई कोर्ट में एलपीए 713/2025 दायर किया गया है। राज्य सरकार के अवर सचिव कीर्तिबाला लकड़ा द्वारा धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा को पत्र लिखकर कर डब्लूपी (सी) नंबर 587/2021 प्रबीर कुमार भद्रा एवं अन्य में झारखंड उच्य न्यायालय रांची द्वारा 17-1-2024 को पारित न्यायदेश के विरुद्ध एलपीए दायर करते हुए कृत करवाई से विभाग को अवगत कराने को कहा गया था। जिसके आलोक में झारखंड सरकार, सरकार के अवर सचिव, धनबाद उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचल अधिकारी बाघमारा बनाम प्रवीर कुमार भद्रा एवं अन्य के खिलाफ एलपीए दायर किया गया है। गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने बताया कि बाघमारा अंचल के नगरीकला मौजा की जमीन खाता 127 प्लॉट 1973 रकवा 4.90 का नगरीकला मौजा के नायकडीह, पहाड़ीधार, रंगलीटांड़, अहरी टोला आदि गांवों का शमशान घाट की जमीन है। इस जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा दाह संस्कार के रूप में उपयोग किया जाता है, लेकिन तेतुलमारी निवासी प्रेसचन्द्र भद्रा ने किस प्रकार उक्त जमीन को अपने नाम से नया खाता खुलवा लिया है। वर्ष 2010 से उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जाने लगा है। जिसमें ग्रामीणों के विरोध पर धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने मिश म्यूटेशन केंसिलेशन केश संख्या 21/2010-11 के तहत जमाबंदी रद्द कर दिया था। वर्ष 2018 में पुनः भू माफियाओं के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया तो फिर ग्रामीण बाधक बन गए और टुंडी के पूर्व विधायक स्व. राज किशोर महतो ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर उक्त जमीन पर कब्जा करने के मामले को संज्ञान में दिया था। साथ ही झारखंड सरकार के पूर्व भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बाघमारा सीओ को कब्जा करने से रोक लगाने का निर्देश दिया था। जिसमें बाघमार अंचल अधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर ने भूमि पर कब्जा करने से रोक लगाया था। इधर दिसंबर 2024 में भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जमीन पर कब्जा करने के दौरान नगरीकला के ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा था। एलपीए दायर होने से नगरीकला के ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है। खुशी में बुधवार को मिठाई बांटी गई व गांव में आतिशबाजी भी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस केश में ग्रामीण तृतीय पक्ष बनेंगे। खुशी जाहिर करने में गीता देवी, पंसस मनोहर महतो, सुभाष महतो, रूबी कुमारी, ललिता देवी, सुंदरी देवी, विलया देवी, टुपला देवी, मंजू देवी, पनवा देवी, बेजन्ति देवी, प्रतिमा देवी, सुशीला देवी, सरिता देवी, चंपा देवी, जगदीश महतो, शिवा महतो, मनोज महतो, खोगेन महतो, सूदन महतो, धनेश्वर महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।