नगरीकला जमीन के मामले में अवर सचिव ने डीसी को हाई कोर्ट जाने का दिया निर्देश
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,
सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के आठ लेन रोड स्थित नगरीकला बस्ती के विवादित भूमि को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। सरकार के अवर सचिव ने धनबाद डीसी को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व धनबाद डीसी ने बाघमारा सीओ को न्यायालय में जाने का निर्देश दे चुका है। बाघमारा अंचल के नगरीकला के उक्त भूमि का मामला अब राज्य सरकार के पास पहुंच गया है। मामले में सरकार के अवर सचिव कीर्तिबाला लकड़ा ने धनबाद डीसी माधवी मिश्रा को पत्र लिखकर कर डब्लूपी (सी) 587/2021 प्रबीर कुमार भद्रा बनाम झारखंड सरकार व अन्य ने झारखंड उच्च न्यायालय रांची द्वारा 17 जनवरी 24 को पारित न्यायादेश के विरुद्ध एलपीए दायर करते हुए मामले में हुई कार्रवाई से विभाग को अवगत कराने को कहा गया है। उपायुक्त ने सीओ को हाईकोर्ट जाने का निर्देश पहले ही दिया था। सीओ को धनबाद डीसी ने अंचल 18 दिसंबर को हाईकोर्ट में एलपीए दायर करने का निर्देश दिया था। वहीं सीओ बालकिशोर महतो ने कहा कि नगरीकला जमीन के मामले में पूर्व में मैं हाईकोर्ट गया था, अब तक मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।