Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Federation Launches Signature Campaign for Employee Demands

सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने को झारोटेफ का हस्ताक्षर अभियान

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड की मांगों के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। प्रमुख मांगों में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करना और शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने को झारोटेफ का हस्ताक्षर अभियान

धनबाद, मुख्य संवाददाता। चार्टर्ड ऑफ डिमांड की मांगों को लेकर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह व प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाई गई है। प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि प्राथमिक मांगों में सभी सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने, शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने समेत अन्य प्रमुख मांगें हैं। झारोटेफ धनबाद जिला प्रभारी ब्रजेश भट्ट, जिला अध्यक्ष जय होरो, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गिरी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालय व कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष व सचिव ने बताया कि जिले में 1500 से अधिक कर्मियों के हस्ताक्षर हो गए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में इकबाल, शिवेश झा, प्रवीण कुमारी, लक्ष्मी नारायण, प्रमोद सिंह चौधरी, नागेश्वर प्रजापति, सुबोध मंडल, विवेक डेहरी, संध्या रानी, जगजीत कौर, अर्पिता चटर्जी, शालिनी सिन्हा, डॉ मीरा सिंह, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, कौशलेंद्र तिवारी समेत अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें