अब शुरू होगी मैट्रिक- इंटर की तैयारी, कमजोर छात्रों पर फोकस
झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही धनबाद में शिक्षा अधिकारियों का ध्यान अब स्कूलों और विभाग पर केंद्रित होगा। 2025 में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी में 57 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे। विभाग...
धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म होते ही चुनाव में विभिन्न जिम्मेवारी निर्वाह कर रहे शिक्षा अधिकारी अब अपना ध्यान विभाग व स्कूलों पर लगा सकेंगे। सोमवार से पूरा ध्यान स्कूलों व विभाग पर केंद्रित होगा। चुनाव में प्रतिनियुक्त शिक्षक भी स्कूल वापस लौट रहे हैं।
डीईओ कार्यालय का पूरा फोकस मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी पर होगा। वर्ष 2025 फरवरी में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 57 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मैट्रिक व इंटर परीक्षा के पहले विभाग की ओर से प्री बोर्ड कराया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं की तैयारी बेहतर हो सके। शिक्षकों को भी कमजोर छात्रों पर फोकस करने को कहा जा रहा है। नोट्स व क्वेश्चन बैंक से तैयारी कराने को कहा गया है। धनबाद में मैट्रिक व इंटर परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी भी अंतिम चरण में है।
--
सीओई : तीन स्कूलों में विभाग कराएगा दो टेस्ट
धनबाद में तीन उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल, एसएसएलएनटी प्लस टू व कस्तूरबा निरसा के छात्र-छात्राएं पहली बार सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बेहतर हो। इसके लिए विभाग की ओर से दो प्री बोर्ड का आयोजन कराया जाएगा। यह सीबीएसई के प्री बोर्ड एग्जाम से अलग होगा।
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल के बच्चे पहली बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षा से पहले विभाग की ओर से दो-दो टेस्ट लिया जाएगा। हमलोग जैक बोर्ड के छात्रों की भी टेस्ट लेने की तैयारी कर रहे हैं। धनबाद का रिजल्ट बेहतर हो। इसके लिए हरस्तर पर तैयारी शुरू की जा रही है।
- निशु कुमारी, डीईओ, धनबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।