झरिया में बिजली की समस्या दूर नही हुई तो व्यवसायी फिर करेंगे आन्दोलन
झरिया कपड़ापट्टी में सभी व्यवसायिक संगठनों की बैठक हुई, जिसमें झरिया विद्युत विभाग की खराब व्यवस्था पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आंशिक सफलता मिली है, लेकिन 10 ट्रांसफॉर्मर की जगह सिर्फ 5 मिलने की...

झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया कपड़ापट्टी में मंगलवार को सभी व्यवसायिक संगठन के सदस्यों की बैठक उपेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झरिया विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व में किए गए आंदोलनों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि अभी आंशिक सफलता ही मिल पाई है। प्रस्तावित 10 ट्रांसफॉर्मर की जगह पांच ट्रांसफॉर्मर ही मिलने की संभावनाए हैं। झरिया अवर प्रमंडल कार्यालय के अंदर एक स्विच रूम है। इसमें चार स्विच है। इन चारों स्विच पर लगभग 50 से 60 हजार रुपए खर्च करने पर झरिया दो नम्बर सेक्शन को कुछ राहत मिलेगी। जबकि आरएमयू स्विच खराब रहने से मामूली फॉल्ट होने पर पूरे सेक्शन की लाइन कट कर दी जाती है। इसमें 40 से 45 ट्रांसफॉर्मर की लाइन बाधित होती है। कई जगह एलटी तार जर्जर है। एलटी तार बदलना अति आवश्यक हैं। कई पोलो पर तारों का मकड़जाल है। कई उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी ऑनलाइन विद्युत विपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। समस्यायुक्त आवेदन की समय सीमा भी निर्धारित किया जाना चाहिए। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिले। मेनडेज कर्मियों की मनमानी पर विराम लगे। निर्णय हुआ कि अगर इन प्रमुख मुद्दों पर जल्द विभाग कदम नहीं उठाता है तो हमलोग पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, बसंत अग्रवाल, अमित साहू, सत्यनारायण भोजगढ़िया, रघुबीर गोयल, हेमंत ड्रोलिया,नवीन केशरी,रामकृष्ण गोराई, अशोक कुमार, रंजीत, पवन कुमार, निरंजनलाल, बिमल कुमार, संतोष, राजेन्द्र अग्रवाल, राहुल कुमार आदि व्यवसायी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।