Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand B Ed M Ed B P Ed Entrance Exam 2025-27 Online Form Filling Starts

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, आज से भरें फार्म

झारखंड राज्य में 136 बीएड कॉलेजों में 2025-27 सत्र के लिए नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 15 मार्च है। प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसमें 85%...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 15 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, आज से भरें फार्म

धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड राज्य के 136 बीएड (सरकारी व प्राइवेट बीएड संस्थान) कॉलेजों, एमएड व बीपीएड कॉलेजों में सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए तैयार हो जाएं। बीएड, एमएड बीपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शनिवार से ऑनलाइन फॉर्म भराना शुरू होगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च है।

झारखंड के विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 85 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। शेष 15 फीसदी सीटें ओपन रहेंगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल को राज्य के धनबाद, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू व हजारीबाग जिला मुख्यालयों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर होगी। प्रवेश परीक्षा ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड में ली जाएगी।

प्रवेश परीक्षा शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपए, पिछड़ी जाति एक व पिछड़ी जाति दो के लिए 750 रुपए व एससी-एसटी, सभी कोटि की महिलाओं के लिए 500 रुपए है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जाएगा।

--

बीबीएमकेयू में बीएड की 2650 सीटें

राज्य में 136 बीएड संचालित कॉलेजों में से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवसिर्टी (बीबीएमकेयू) धनबाद के अधीन 26 बीएड कॉलेजों में 2650 सीटें हैं। वहीं दो एमएड कॉलेजों में नामांकन के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें