Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand B Ed and M Ed Colleges 615 B Ed and 79 M Ed Seats Vacant Last Chance for Admissions

बीबीएमकेयू : बीएड में 615 व एमएड में 79 सीटें खाली

धनबाद और बोकारो के 25 बीएड कॉलेजों में 615 और दो एमएड कॉलेजों में 79 सीटें खाली हैं। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के अनुसार, 17 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। नामांकन 23 नवंबर तक होगा। राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 13 Nov 2024 01:46 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद व बोकारो के 25 बीएड कॉलेजों में 615 सीटें तथा दो एमएड कॉलेजों में 79 सीटें खाली हैं। खाली सीटों पर नामांकन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के निर्देशानुसार सीएमएल रैंक के साथ सीधे कॉलेजों में आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन 17 नवंबर तक लिया जाएगा। उसके बाद सीएमएल मेरिट लिस्ट के अनुसार 23 नवंबर तक नामांकन लिया जाएगा। बताते चलें कि अब तक चार राउंड काउंसिलिंग व नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है। खाली सीटों के लिए छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका दिया गया है। धनबाद समेत राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में सीटें 3045 खाली हैं। वहीं एमएड में राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 40 व अल इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 39 सीटें खाली हैं। खाली सीटों की सूची जारी कर दी गई है।

-

किस कॉलेज में कितनी सीटें खाली

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो : 14, स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 20, भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन 29, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बोकारो 11, स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज 53, अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 60, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन 22, बीबीएम बीएड कॉलेज बोकारो 24, एाअरएस बीएड कॉलेज बीएसएल 16, दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 28, शमशुल हक मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 21, आरएसपी कॉलेज झरिया 21, तैयब मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 33, धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 34, केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 38, डॉ सीसी महतो टीटी कॉलेज 17, प्रजन्य बीएड कॉलेज 19, तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 18, कुमार बीएड कॉलेज 21, रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 11, एसएसएलएनटी कालेज धनबाद 5, आरएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 40, बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 18, राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 21, अल इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 21

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें