Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand Association Protests Erroneous Electricity Bills from JBVNL

जेबीवीएनएल के बिजली बिल पर हार्डकोक उद्यमियों ने जताया एतराज

धनबाद के उद्योग और वाणिज्य संघ ने जेबीबीएनएल द्वारा भेजे गए गलत बिजली बिल के खिलाफ झारखंड के मुख्य सचिव और बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। संघ का कहना है कि बिना मीटर रीडिंग के मनमाने बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 7 Nov 2024 02:25 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने जेबीबीएनएल की ओर से भेजे गए बिजली बिल को गलत बता झारखंड के मुख्य सचिव, बिजली विभाग के प्रधान सचिव सह झारखंड बिजली वितरण निगम के सीएमडी को पत्र लिख कर एतराज जताया है। अध्यक्ष बीएन सिंह की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि बिना मीटर रीडिंग किए मनमाना बिल का मैसेज भेज दिया गया है। बिल में बेहिसाब रकम भुगतान करने को कहा गया है। यह सरासर नाइंसाफी है। जेबीवीएनएल अविलंब भेजे गए बिल को निरस्त करे और मीटर रीडिंग कर सही बिल उपभोक्ताओं को दें।

चिट्ठी में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखा है कि धनबाद के बिजली उपभोक्ता आए दिन बिजली संकट से परेशान रहते हैं। अब जेबीवीएनएल ने गलत बिल के आधार पर भुगतान का तरीका भी अपना लिया है। यह गंभीर मामला है और विभाग के उच्च अधिकारी मामले को तुरंत संज्ञान में लें। मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी की प्रति बिजली विभाग के जीएम को भी दिया गया है। आग्रह किया गया है कि मीटर रीडिंग नहीं करने के लिए विभाग जिम्मेदार है। इसलिए बिल का अनावश्यक बोझ उपभोक्ताओं पर डालना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। मालूम हो कि इसी महीने बिजली उपभोक्ताओं को अनुमान के आधार पर भारी भरकम बिल दिया गया है। उद्यमियों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता क्यों भुगतें।

बात करने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव और बिजली विभाग के प्रधान सचिव से गलत बिल की शिकायत की है। कहा है कि कई लोगों को तो तिगुना बिजली बिल भेज दिया गया है। लोग भुगतान करने में लाचार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें