कस्तूरबा स्कूलों की गर्मी छुट्टी में 11वीं परीक्षा के कारण बदलाव
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 11वीं कक्षा की परीक्षा 20 से 22 मई तक होगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की गर्मी छुट्टी 24 मई से 10 जून तक बढ़ा दी गई है। धनबाद में पहली बार 91 परीक्षा...

धनबाद, मुख्य संवाददाता जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) आयोजित 11वीं की परीक्षा 20 मई से शुरू होगी। परीक्षा 22 मई तक दोनों पालियों में होगी। 11वीं कक्षा की परीक्षा के कारण राज्यभर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की गर्मी छुट्टी में बदलाव किया गया है। कस्तूरबा स्कूलों में पहले 19 मई से छह जून तक गर्मी छुट्टी निर्धारित थी। उसे बढ़ाकर अब 24 मई से 10 जून तक कर दिया गया है। राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद जिला कार्यालय ने सभी कस्तूरबा स्कूलों व झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों को आदेश जारी कर दिया है। वहीं जिले के सरकारी स्कूलों में पहले से 21 मई को पढ़ाई के बाद 22 मई से गर्मी छुट्टी घोषित है।
-- पहली बार 11वीं की परीक्षा देंगे पुटकी व गोसाईडीह के स्कूल जैक आयोजित 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए धनबाद में 91 केंद्र बनाए गए हैं। 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जल्द ही जैक परीक्षार्थियों की घोषणा करेगा। धनबाद में पहली बार 11वीं कक्षा की परीक्षा में दो नए प्लस टू स्कूलों उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पुटकी व उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गोसाईंडीह के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सभी स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।