Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand 8th Board Exam 2025 Form Filling Begins for Students

डीईओ से अनुमोदित स्कूलों के छात्र ही दे पाएंगे आठवीं की परीक्षा

धनबाद में सरकारी और निजी स्कूलों के आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए 2025 बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 27 Nov 2024 02:35 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता सरकारी समेत अन्य स्कूलों के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आठवीं बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित की है। स्कूलों से कहा गया है कि डीईओ से ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय को सात दिसंबर तक अनुमोदित करवा लें। बताते चलें कि वर्ष 2023 में आठवीं की परीक्षा के लिए धनबाद से 37,638 छात्र-छात्राएं इसमें इनरॉल्ड हुए थे। परीक्षा में 36,335 शामिल हुए।

जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि डीईओ द्वारा अनुमोदित विद्यालय के छात्र-छात्राएं ही कक्षा आठ की परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य माने जाएंगे। अनुमोदन (ऑनलाइन एप्रूवल) के बाद ही स्कूल यूजर आईडी व पासर्वड का उपयोग करते हुए परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। नए विद्यालय डीईओ कार्यालय के माध्यम से यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्ति के लिए स्कूलों से अनुरोध करेंगे।

--

मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को ही मिले अनुमति : मनोज मिश्रा

झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखकर मांग की है कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ आरटीई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को ही देने की अनुमति दी जाए, चाहे वह जैक से स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय हो या सभी कोटि के गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय हो। जिन्होंने अब तक मान्यता नहीं ली है, ऐसे सभी विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। धनबाद में आरटीई संशोधित नियमावली 2019 के तहत झारखंड बोर्ड से अपने विद्यालय के बच्चों को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले किसी भी विद्यालय को आरटीई के तहत मान्यता प्राप्त नहीं है। धनबाद के 32 सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों ही आरटीई के तहत मान्यता ले रखी है। इसकी अभी जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें