भगवान सिंह ने जमसं के संतोष सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ की शिकायत
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया कतरास मोड़ निवासी भगवान सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है। जिसमें कहा है कि 10 जनवरी की रात लगभग 8:00 बजे
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया कतरास मोड़ निवासी भगवान सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है। जिसमें कहा है कि 10 जनवरी की रात लगभग आठ बजे जनता मजदूर संघ कार्यालय से संतोष सिंह व तीन लोग आए और गाली देते हुए कहा कि जगह खाली कर दो। पूछने पर बताया कि झरिया विधायक रागिनी सिंह व सिद्धार्थ गौतम ने कहा है कि कमरे से निकाल दिया जाए। उन लोगों ने मारपीट की और मेरा सामान बाहर फेंक दिया। उसके बाद कमरे में ताला लगा दिया। सिद्धार्थ गौतम ने भी पहले कहा था कि यह कमरा खाली कर दो। दबंग होने के कारण मैं पुलिस से शिकायत करने में विलंब की। उन्होंने झरिया थाना प्रभारी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, डीआईजी, डीजीपी, डीसी, एसपी, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर को भी पत्र की प्रति दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।