झरिया के चौक-चौराहों पर जीत-हार का आकलन
झरिया में मतदान समाप्त होने के बाद लोग जीत-हार का आकलन कर रहे हैं। कुछ लोग अपने दलों के गठबंधन पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि अन्य भितरघात और धनबल की बात कर रहे हैं। जाति विशेष और अल्पसंख्यक वोटों पर भी...
झरिया, वरीय संवाददाता झरिया मतदान समाप्त होने के बाद हर चौक-चौराहों पर जीत-हार का आकलन हो रहा है। कुछ अपने-अपने दलों के गठबंधन को लेकर पूरी तरह से अपना तर्क रख रहा है, तो कुछ जगहों पर भितरघात की भी बातें हो रही हैं। कुछ जगह पर धनबल का भी जिक्र हो रहा है। जाति विशेष और अल्पसंख्यक वोटों पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं। कौन किधर वोट दिया होगा। तमाम अटकलें गुरुवार को दिनभर चाय की दुकान, पान की दुकान और चौक-चौराहे पर लगती रहीं। झरिया के शिव मंदिर रोड में सभी दलों के लोग जुटते हैं। यहां पर बिना राजनीतिक द्वेष के लोग खुलकर एक-दूसरे को बात भी शेयर करते हैं। वैसे 23 नवंबर की कोई जीत-हार का फैसला काउंटिंग के बाद हो पाएगा। लेकिन सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।