Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharia Celebrates Mangsir Navami Festival with Devotional Songs and Rituals

झरिया में मंगल पाठ के साथ शुरू हुआ श्री राणी सती दादी का दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव

राजस्थानी परिधान में 151 महिलाओं ने किया पाठ, दादी जी के भजनों पर झूमा झरिया नगरी

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 24 Nov 2024 12:33 AM
share Share

झरिया, प्रतिनिधि। नारायणी म्हारी नारायणी पालने में झूले नारायणी... दादी जी मेरे घर आई मैं तो झूम-झूम बांटे मिठाई... दादी जी आज थाने मंगल गाना है.. आदि भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु दादी जी के भक्ति में लीन हो गए। मौका था झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्रीराणी सती मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के पहले दिन शनिवार को मंगल पाठ का। राजस्थानी परिधान में 151 महिलाएं दादी जी के मंगल पाठ पर बैठी थी। सर्वप्रथम पंडित मुन्ना पांडे ने विधिवत दादी जी की पूजा करायी। फूलों से दादी जी का अलौकिक शृंगार किया गया l इसके बाद ज्योत प्रज्जवलित किया गया। पाठ वाचिका सरिता जालूका व सरोज शर्मा ने गजानन आ जाओ... गणेश वंदना के साथ मंगल पाठ की शुरुआत की। पाठ वाचिकाओें ने अपने मधुर भजनों से दादी जी के जन्म से विवाह व सती होने तक के प्रसंगों का वर्णन किया। मंगल पाठ सुबह प्रारंभ हुआ जो शाम तक चला मंगल पाठ में श्रद्धालुगण दादी जी का जयकारा लगा रहे थे l मंगल पाठ के बाद सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर, प्रसाद वितरण किया गया l देर शाम को स्थानीय भजन मंडली कलाकारों ने दादी जी का भजन एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किया। जब से मिली है मैया किस्मत बदल गई..., जगदंबे भवानी मैया त्रिभुवन में छाया राज है..., भजनों के बाद आरती कर पहले दिन का कार्यक्रम का समापन हुआ।

मौके पर अरूण झुनझुनवाला, नथमल अग्रवाल, प्रकाश झुनझुनवाला, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, नरेश अग्रवाल, संदीप सांवरिया अनिल चौधरी, राहुल अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, गोपाल अग्रवाल आदि सदस्य सक्रिय रहे। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रातः 6:00 बजे मंगला आरती एवं पंचधारी भोग पूजन किया जाएगा, बुंदिया भोग प्रातः आठ बजे, खीर-पुड़ी भोग प्रातः दस बजे दादी जी को लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 5:30 बजे दादी जी का शृंगार व 6:30 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें