बस्ताकोला गोशाला में गो भक्तो ने अपने शरीर के वजन बराबर किया चारा दान
झरिया में मकर संक्रांति के अवसर पर बस्ताकोला स्थित गोशाला में दो दिवसीय तुलादान का आयोजन किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा गो पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। गौ भक्तों ने अपने शरीर के बराबर वजन का...
झरिया, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति को लेकर बस्ताकोला स्थित झरिया गोशाला में मंगलवार को दो दिवसीय तुलादान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तुलादान के पूर्व विद्वान पंडितों ने गो पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गौ भक्तों ने तराजू पर बैठकर अपने शरीर के बराबर वजन के गुड़, चोकर, मूंग, कुटा हरा चारा दान किया। धार्मिक मान्यता है कि शरीर के बराबर वजन का खाद्य पदार्थ गोमाता को दान करने से सभी कष्टों का निवारण होता है। गौशाला में तुला दान करने से सभी ग्रहों की शांति एवं सभी कष्टों का निवारण होता है। मौके पर गौशाला कमेटी के महेन्द्र कुमार अग्रवाला, मुरलीधर पोद्दार, द्वारिका प्रसाद गोयनका, राम प्रसाद कटेसरिया, जगदीश तुलस्यान, सत्य नारायण भोजगड़िया, अनिल खेमका, अशोक सर्राफ, शारदा नन्द सिंह, पवन मित्तल, अनिल खरकिया, बृज मोहन अग्रवाल, संदीप सांवरिया, विनोद शर्मा, निशांत गोयनका, पवन खरकिया, रमेश रिटोलिया, भवनाथ झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।