Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJhamada to build market complex in Chirkunda Topchanchi and Rajganj

चिरकुंडा, तोपचांची और राजगंज में मार्केट कॉम्पलेक्स बनाएगा झमाडा

झारखंड खनिज क्षेत्र विकस प्राधिकार (झमाडा) चिरकुंडा, तोपचांची और राजगंज में कॉर्मिशियल बिल्डिंग (मार्केट) बनाएगा। इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 26 March 2021 03:41 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद संवाददाता

झारखंड खनिज क्षेत्र विकस प्राधिकार (झमाडा) चिरकुंडा, तोपचांची और राजगंज में कॉर्मिशियल बिल्डिंग (मार्केट) बनाएगा। इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है। डीपीआर को अनुमोदन के लिए उपायुक्त के पास जाएगा। इसके बाद नगर विकास सचिव से स्वीकृति मिलने पर इसे धरातल पर उतारा जाएगा।

दिल्ली की कंसलटेंट कंपनी स्वाति इंटर प्राइजेज ने मार्केट कॉम्पलेक्स की डीपीआर बनायी है। बिल्डिंग बनने के बाद इसे किराये पर लगाया जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि बिल्डिंग ज्यादा उंची नहीं रहेगी। जीप्लस वन यानी ग्राउंड फ्लोर एवं उसके ऊपर एक तल्ला बिल्डिंग बनेगी। इसके अलावा यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैंस होगी। पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को जाम की समस्या जूझना नहीं पड़े। विभाग के पास फंड की कोई कमी नहीं है। लगभग 285 करोड़ रुपए विभाग के फंड में है। सभी जगहों पर कॉर्मिशियल बिल्डिंग बनायी जाएगी। कंसलटेंट कंपनी स्वाति इंटरप्राइजेज दिल्ली की टीम अब तक चार बार हर जगह निरीक्षण कर चुकी है। अब सिर्फ अनुमोदन करना है। प्रयास रहेगा कि एक साल के अंदर बिल्डिंग तैयार कर किराया पर लगा दिया जाए। जिन जगहों पर बिल्डिंग बनायी जा रही है, सभी बाजार में ही हैं। इन जगहों पर अभी फुटपाथ दुकानें चल रही हैं।

इन जगहों पर बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स

गोविंदपुर, पुटकी, राजगंज, तोपचांची, निरसा, चिरंकुडा में बिल्डिंग बनायी जाएगी। तीन फाइनल हो चुकी है। शेष प्रक्रिया में है। सब ठीक रहा तो अगले साल इन जगहों पर भी बिल्डिंग बना दी जाएगी।

कॉर्मिशयल बिल्डिंग की तीन जगह की डीपीआर बन चुका है। बहुत जल्द उसे धरातल पर उतारा जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। विभाग के फंड से सारा कुछ बनेगा।

- इंद्रेश शुक्ला, टीएम, झमाडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें