Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJhamada stopped salary of two meter reader target of recovery of five crore

झमाडा ने दो मीटर रीडर का वेतन रोका, पांच करोड़ वसूली का लक्ष्य

झमाडा प्रबंधन ने गुरुवार को अपने दर्जनों मीटर रीडर के साथ बैठक कर 10 अक्तूबर तक पांच करोड़ 85 लाख रुपए वसूली करने का लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 Sep 2020 03:36 AM
share Share

झमाडा प्रबंधन ने गुरुवार को अपने दर्जनों मीटर रीडर के साथ बैठक कर 10 अक्तूबर तक पांच करोड़ 85 लाख रुपए वसूली करने का लक्ष्य दिया। इसकी निगरानी टीएम इंद्रेश शुक्ला और एसडीओ पंकज झा करेंगे। साथ ही दो मीटर रीडर पर गाज भी गिरा। तेतुलमारी के मीटर रीडर प्रदीप गोस्वामी को झरिया टू और झरिया के मोहित कुमार को तेतुलमारी भेजते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। यह कार्रवाई एमडी दिलीप कुमार ने की। उन्होंने कहा कि दोनों मीटर रीडर अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे। मीटिंग में बुलाने पर भी नहीं आते है। इनके कारण बीसीसीएल एरिया में पानी सप्लाई का चार क्वार्टर का बिल लंबे समय से फंसा हुआ है। बिल भुगतान होने के बाद ही दोनों कर्मी का वेतन दिया जाएगा। दुर्गापूजा नजदीक है और विभाग के खाते में वेतन भुगतान के लिए फंड की कमी है। इसे देखते हुए सभी मीटर रीडर को टारगेट दे दिया गया है। 10 तक फंड में राशि आने पर ही 11 से कर्मचारियों को खाते में वेतन भेज पाएंगे। वहीं टीएम इंद्रेश शुक्ला ने कहा कि बीसीसीएल पर विभाग का 9 करोड़ रुपए बकाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें