Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJewelry Scam Silver House Owner Duped of Over 15 Lakhs in Dhanbad

झांसा देकर साढ़े 15 लाख का गहना लेकर दूसरे जौहरी को बेचा

धनबाद में सिल्वर हाउस के मालिक को 15 लाख 56 हजार 618 रुपए के गहने बेचने के बाद, आरोपियों ने चेक बाउंस होने पर भुगतान से इनकार कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उज्ज्वल सेठ और उनके परिवार के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
झांसा देकर साढ़े 15 लाख का गहना लेकर दूसरे जौहरी को बेचा

धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंक मोड़ शांति भवन मधुलिका इनक्लेव स्थित सिल्वर हाउस के मालिक को झांसा देकर 15 लाख 56 हजार 618 रुपए का गहना ले लिया और इसे बैंक मोड़ में ही दूसरे जौहरी को बेच दिया। मामले की शिकायत सिल्वर हाउस के पार्टनर अनुराग कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बैंकमोड़ थाना में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट में प्रीति बुटिक चलाने वाले नर्मदा अपार्टमेंट शांति भवन निवासी उज्ज्वल सेठ, उनकी पत्नी नेहा चौधरी उर्फ नेहा सेठ, उज्ज्वल के पिता परेश सेठ, मां प्रीति सेठ और बहन नैतिक सेठ के अलावा मिठू रोड के जौहरी माणिक दे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अनुराग ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि छह फरवरी को परेश सेठ के परिवार के सभी आरोपी सदस्य उनके शोरूम में आए और 9 लाख 26 हजार 752 रुपए का गहना पसंद कर इसे बनाने का ऑर्डर दिया। बदले में उन्होंने एडवांस के रूप में पौने दो लाख रुपए का चेक दिया। 10 फरवरी को यह चेक बाउंस हो गया। 13 फरवरी को आरोपियों ने उन्हें दूसरा तीन लाख रुपए का चेक दिया। यह चेक क्लियर हो गया। हालांकि पौने दो लाख का चेक फिर बाउंस हो गया। फिर आरोपियों ने 1.40 लाख का एक चेक दिया, जिसका भुगतान मिल गया। इसके बाद सोची-समझी साजिश के तहत आरोपियों ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना है। सभी बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने पड़ोसी होने की बात कहते हुए 4.86 लाख रुपए बकाया रखते हुए 9.26 लाख के आभूषण ले लिए। इसके बाद 10 मार्च को 10 लाख रुपए का चेक जारी करते हुए उज्ज्वल सेठ ने अपने मोबाइल पर बैंक में 22 लाख रुपए होने की बात कही और 10.69 लाख रुपए के और आभूषण शोरूम से ले लिया। जब चेक बैंक में जमा किया गया तो 10 लाख रुपए का चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी तरह-तरह से बहाना बनाने लगे। आरोप है कि उन्होंने झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी और बकाया भुगतान से इंकार कर दिया। बाद में अनुराग को पता चला कि साजिश में मिठू रोड के जौहरी माणिक दे भी शामिल थे। माणिक ने कम दाम पर उनके शोरूम के ठगे गए गहनों को सेठ परिवार से खरीद लिया। अनुराग ने सभी बाउंस चेक व अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें