कतरास के कनक ज्वेलर्स में ताला तोड़े बगैर 15 लाख के जेवरात की चोरी
14 किलो चांदी व 80 ग्राम सोना समेत दो हजार नगद गायब, दुकानदार समेत आसपास के लोग हतप्रभ

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास पचगढ़ी बाजार स्थित पोस्टऑफिस के ठीक सामने स्थित कनक ज्वेलर्स दुकान में बिना सेंधमारी व ताला तोड़े बगैर 15 लाख के जेवरात समेत नगदी की चोरी रविवार की देर रात हो गयी। दुकान में आठ ताला लगे थे, न तो ताला टूटा और न ही सेंधमारी हुई और 14 किलो चांदी, 80 ग्राम सोना, नगदी दो हजार गायब हो गया। बताया जाता है कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन वह कई दिनों से खराब है। इस चोरी की वारदात से दुकान मालिक दिलीप वर्मन समेत आसपास के दुकानदारों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और उक्त दुकान खोलकर जांच की। दुकानदार दिलीप बर्मण ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वह रविवार की रात 9 बजे के बाद अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार की सुबह 10:45 बजे जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान के अंदर रखे सामग्री बिखरा पड़ा है। दुकान में रखे सामान के मिलान करने पर 15 लाख के जेवरात समेत नकद गायब थे। बताया कि चोरों ने दुकान का बाहरी हिस्से का सामान चुराने के बाद तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। आलमारी तोड़ने का औजार भी दुकान पर ही छोड़ कर चले गए। घटना की लिखित शिकायत कतरास थाना में भुक्तभोगी दिलीप बर्मन ने दी है। कतरास पुलिस ने दुकान के स्टाफ कन्हैया वर्मा, जो पांडेडीह का रहने वाला है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई को लेकर एफएसएल को पत्र भेजा है। विदित हो कि एक वर्ष पूर्व भी कतरास में दिगम्बर जैन मंदिर में ताला तोड़े बगैर लाखों के चांदी की सामग्री समेत अन्य सामानों की चोरी हुई थी। उक्त चोरी मंदिर के देखभाल करने वाले ने ही किया था, जिसे चंदनकियारी से सामग्री समेत गिरफ्तार कर लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।