गोल्फ ग्राउंड में तीन दिवसीय श्याम गुणगान महोत्सव आज से
धनबाद में श्याम गुणगान महोत्सव का 50वां वर्ष मंगलवार से शुरू हो रहा है। प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी तीन दिन तक भक्तों को प्रभु श्याम के गुणगान और श्री कृष्ण की लीलाओं पर चर्चा करेंगी। कार्यक्रम के लिए...
धनबाद, वरीय संवाददाता। श्याम गुणगान महोत्सव के 50वें वर्ष पर मंगलवार से गोल्फ ग्राउंड में प्रसिद्ध कथावाचक सह आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के मुखारविंद से भक्त अभिभूत होंगे। मंगलवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव के लिए जया किशोरी धनबाद के लिए रवाना हो गई हैं। मंगलवार की दोपहर तीन बजे से मुख्य कार्यक्रम होगा। तीन दिनों तक लगातार श्याम गुणगान की अमृतवर्षा होगी। जया किशोरी प्रभु श्याम के गुणगान और श्री कृष्ण की माधुर्य लीलाओं के साथ तनाव पूर्ण जीवन को सहज बनाने के विषय पर चर्चा करेंगी। पांच हजार भक्तों के लिए बना विशाल पंडाल : कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गोल्फ ग्राउंड में जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण हो रहा है, जिसमें पांच हजार भक्त बैठक कर एक साथ श्याम प्रभु को रिझाएंगे। भक्तों की संख्या बढ़ने पर पंडाल के बाहर भी व्यवस्था की गई है। सोमवार की देर रात तक पंडाल निर्माण के लिए बाहर से आए कारीगर लगे थे। पूरा गोल्फ ग्राउंड चकाचौंध रोशनी से दमक रहा है।
आज पहले दिन धनबाद के भक्त करेंगे महारास दर्शन : श्याम भक्त मंडल हीरापुर की ओर से आयोजित श्याम गुणगान महोत्सव के पहले दिन जया किशोरी अपने मधुर भजनों से प्रभु को रिझाएंगी और भक्तों को झुमाएंगी। साथ ही पहले दिन नानी बाई के मायरा की शुरुआत भी करेंगी। पहले दिन नरसी जी का जन्म, नानी बाई को विवाह और महारास के दर्शन होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।