नवोदय में 80 सीटों के लिए 5245 छात्र देंगे प्रवेश परीक्षा
धनबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया निरसा में कक्षा छह की 80 सीटों के लिए 5245 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा 18 जनवरी को धनबाद में 16 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। डीईओ ने...
धनबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया निरसा में कक्षा छह की 80 सीटों के लिए 5245 आवेदक छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। 18 जनवरी को धनबाद में 16 परीक्षा केन्द्रों में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। बुधवार को डीईओ निशु कुमारी की अध्यक्षता व प्राचार्य सीके ठाकुर की उपस्थिति में सभी केन्द्राधीक्षकों की बैठक हुई। बैठक में कदाचारमुक्त प्रवेश परीक्षा का निर्देश दिया गया। परीक्षा 11 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक निर्धारित है। डीईओ ने अपील करते हुए कहा कि बीईईओ व हेडमास्टर अधिक से अधिक परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा में शामिल कराएं। बैठक में सभी बीईईओ समेत अन्य केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।