जेवर दुकान डाकाकांड में जमुई के गैंग पर संदेह
बैंक मोड की जेवर दुकान से 25 लाख की डकैती के मामले में धनबाद पुलिस बिहार पुलिस के संपर्क में है। पुलिस को संदेह है कि वारदात में बिहार के जमुई के अपराधियों की संलिप्तता...
बैंक मोड की जेवर दुकान से 25 लाख की डकैती के मामले में धनबाद पुलिस बिहार पुलिस के संपर्क में है। पुलिस को संदेह है कि वारदात में बिहार के जमुई के अपराधियों की संलिप्तता है। सीसीटीवी फुटेज से मिले हाव-भाव और और उनकी बोलचाल इसकी तस्दीक दे रही है। पुलिस जमुई पुलिस से संपर्क कर वहां के अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। इधर शनिवार की देर रात पुलिस की टीम ने बलियापुर, बरवाअड्डा ,भूली और वासेपुर में भी अपराधियों की तलाश में दबिश दी।
लोकल अपराधियों की मदद से डाकाकांड को दिया अंजाम
पुलिस की मानें तो निसंदेह इसमें बिहार के अपराधियों की संलिप्तता है, लेकिन यहां के अपराधियों से उन्हें लोकल लिंक प्राप्त हुआ है। पुलिस दुर्गापुर में हुए मुथुट फाइनेंस लूटकांड में शामिल अपराधियों की भी तलाश में भी जुटी है। पुलिस को इसके लिंक मिले हैं की जेवर दुकान से लूटकांड में मुथूट फाइनेंस लूटकांड में शामिल अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।
एसएसपी ने किया स्पेशल टीम का गठन
एसएसपी ने जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। स्पेशल टीम में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी, पुटकी इंस्पेक्टर, केंदुआडीह इंस्पेक्टर और गोविंदपुर इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। इसके अलवा तकनीकी टीम भी अपराधियों की तलाश में जुटी है। गठित की गई टीम अलग-अलग क्षेत्रों अपने स्तर से लूटकाडं के लिंक तलाशने में लगी हुई है।
राजकमल मेंशन के अन्य रास्तों को किया गया बंद
जिस कॉम्पलेक्स में शनिवार को जेवर दुकान में डाका डाला गया। उसके आने-जाने के कई रास्ते हैं। रविवार को बैंक मोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकमल मेंशन के ज्यादातर निकास को बंद कर दिया। दो निकास छोड़ा गया। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक कुछ बदमाश पीछे के रास्ते से कैंपस में घुसे और डाका डालने के बाद उसी सूनसान रास्ते से निकल गए। वहां एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश, जो हेममेट पहने हैं और हाथ में सब्जी की थैली लिए हुए हैं, वह भी कैद भी हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।