Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJAC Chairman Dr Anil Mahto Announces Readiness for JETET Exam in Jharkhand

सरकार से निर्देश मिलते ही जेटेट परीक्षा लेंगे: डॉ अनिल

जैक के चेयरमैन डॉ अनिल महतो ने कहा कि सरकार के निर्देश मिलते ही जेटेट परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा फॉर्म भरवा लिया गया है और सिलेबस में बदलाव होने की संभावना है। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का निरीक्षण करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 03:28 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जैक के चेयरमैन डॉ अनिल महतो ने कहा कि सरकार का निर्देश मिलते ही जेटेट (झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा लेंगे। हमलोग परीक्षा के लिए तैयार हैं। परीक्षा फॉर्म भरवा लिया गया है। अन्य तैयारी कर रहे हैं। जेटेट के सिलेबस में बदलाव होना है। संशोधित सिलेबस मिलते ही परीक्षा तिथि की घोषणा कर देंगे। जैक चेयरमैन मंगलवार को धनबाद पहुंचे। उन्होंने धनबाद प्राणजीवन एकेडमी मूल्यांकन केंद्र में डीएलएड की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का निरीक्षण दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरपुस्तिका में लिखे गए उत्तर के आधार पर जो परीक्षार्थी पास होने के लायक हैं। उसे ही नंबर मिलनी चाहिए। अंधाधुन नंबर नहीं दें। जैक से जारी निर्देश का पालन करें। पूरे राज्य में रांची में एक मूल्यांकन केंद्र व धनबाद में दूसरा मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

बीबीएमकेयू में पीएचडी का वाइवा लिया: धनबाद प्राणजीवन एकेडमी मूल्यांकन केंद्र के निरीक्षण के बाद जैक चेयरमैन बीबीएमकेयू पहुंचे। बीबीएमकेयू में रिसर्च स्कॉलर का पीएचडी वाइवा लिया। दो घंटे रहने के बाद बोकारो के लिए रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें