JAC Board : स्कूल और विषयवार होगी खराब रिजल्ट की समीक्षा
जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट खराब होने की समीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने छह जून को समीक्षा करने की बात कही है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने...
जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट खराब होने की समीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने छह जून को समीक्षा करने की बात कही है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है।
मैट्रिक में धनबाद 16वें से 12वें स्थान पर पहुंचा है। जिले का रिजल्ट 56.42 प्रतिशत रहा। 34,845 बच्चों में से 19,558 छात्र ही पास हो पाए। 15 हजार फेल छात्रों के मामले की समीक्षा होगी। पिछले वर्ष 62.58 प्रतिशत के मुकाबले इस बार धनबाद का रिजल्ट 6.16 प्रतिशत नीचे गिरा है। ऐसे में कार्यालय ने स्कूलवार, विषयवार, कितने फेल व कितने पास, क्या रहा कारण समेत अन्य कारणों की स्क्रूटनी शुरू कर दी गई है। जानकारों का कहना है कि जिन स्कूलों में विषयवार शिक्षक नहीं हैं, उन स्कूलों के लिए तो कोई बात नहीं है। लेकिन जिन स्कूलों में विषयवार शिक्षक रहते हुए बच्चों के फेल करने का प्रतिशत अधिक है, उन शिक्षकों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। रिजल्ट में प्रैक्टिकल अंक का भी मामला सामने आ रहा है। कई स्कूलों ने बच्चों को प्रैक्टिकल में 20 में से 19 अंक दे दिए हैं, जबकि उसी छात्र को थ्योरी में 5 से 8 नंबर मिले हैं।
अतिरिक्त विषय में फेल होने पर कर दिया फेल : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव किशोर कुमार सिंह ने कहा कि जैक ने मैट्रिक रिजल्ट जारी करने में मनमानी की है। पांच विषयों में पास होने व अतिरिक्त विषय में फेल होने पर कई छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया है। हमलोगों के पास ये सूचना आ रही है। पूरे मामले को जैक व विभाग के समक्ष रखा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को भाषा एक व भाषा दो समेत पांच विषयों के अलावे छठे विषय में अतिरिक्त विषय रखने को कहा। पहले भाषा एक या भाषा दो में फेल होने पर अतिरिक्त विषय में पास अंक वहां पर शिफ्ट हो जाता था। इस बार पांच विषयों में पास होने के बाद छात्र अतिरिक्त विषय में अगर फेल हैं तो कई को फेल कर दिया गया है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण रिजल्ट खराब हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।