आईएसकेके के कराटेकारों को एक स्वर्ण सहित 11 पदक
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित फेडरेशन कप कराटे चैंपियनशिप में इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई (आईएसकेके) के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीते। आदित्य सिंह ने 52 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, प्रियांशु...
धनबाद, मुख्य संवाददाता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित फेडरेशन कप प्रीमियर लीग एवं यूथ लीग कराटे चैंपियनशिप में इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई (आईएसकेके) के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत 11 पदक जीता। आदित्य सिंह ने 52 किलो भार वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक के साथ-साथ काता वर्ग का कांस्य पदक भी जीता।
पुरुष वर्ग 60 किलो भार वर्ग का रजत पदक अनिकेत कुमार ने जीता। सब जूनियर 11 वर्ष में कुमार वात्सल को काता व कुमिते दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा ईशान दत्ता, राहुल कुमार, सौरभ भारती, प्रगति प्रिया तथा अरनाश्री को अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसके लिए आईएसकेके के अध्यक्ष रंजीत केशरी को सम्मानित किया गया। विजेताओं को आईएसकेके के पदाधिकारी मनोज शर्मा, जयराम शर्मा, राजेश यादव, सूरज वर्मा, पवन बर्नवाल, ममता पांडेय, राज कुमार किस्कू ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।