आरपीएफ के साथ ट्रेनों में अब जांच करेगी आईआरसीटीसी की टीम
धनबाद स्टेशन पर 16 दिसंबर को आईआरसीटीसी के अधिकारी पर कातिलाना हमला हुआ। इस घटना की समीक्षा के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने बैठक की। तय हुआ कि ट्रेनों के पेंट्रीकार और स्टॉल पर खाद्य पदार्थों की...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद स्टेशन पर 16 दिसंबर की रात आईआरसीटीसी के अफसर पर कातिलाना हमले की समीक्षा के लिए बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर शिव प्रसाद और आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार पहुंचे। डीआरएम कार्यालय सभागार में अधिकारियों ने डीआरएम कमल किशोर सिन्हा और सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार के साथ घटना पर मंथन किया। तय हुआ कि ट्रेनों के पेंट्रीकार और स्टेशन के स्टॉल पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच में आईआरसीटीसी की टीम के साथ अब आरपीएफ और रेल पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। गंगा-सतलज एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में जबरन गैर सूचीबद्ध पानी बोतल और राशन चढ़ाने की जांच होने पर टिकियापाड़ा के डुमरियाटांड़ निवासी भाजयुमो नेता रिंकू सिंह और उसके छह-सात समर्थकों ने मनईटांड़ के श्रीकृष्णपुरी निवासी आईआरसीटीसी के एरिया ऑफिसर राकेश सिंह, हाउसिंग कॉलोनी निवासी आफताब हुसैन, पंचानंद उर्फ पंचू और अरुण कुमार के साथ मारपीट की थी। राकेश और आफताब के सिर में गंभीर चोट आई है। मामले पर संज्ञान लेते हुए ईसीआर मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड और आईआरसीटीसी मुख्यालय तक बवाल मचा है। बैठक में तय हुआ कि पेंट्रीकार में अवैध रूप से पानी या अन्य गैर सूचीबद्ध चीजे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर सौंपेंगे रिपोर्ट: आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली। वे घायलों की जख्म प्रतिवेदन रिपोर्ट, उनके बयान की कॉपी, रेल थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी साथ ले गए। उन्होंने आरपीएफ के अधिकारियों से मुलाकात की। राजेश रेल एसपी से भी मिलने पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। वे पूरे मामले की रिपोर्ट आईआरसीटीसी के जीजीएम को सौंपेंगे। रेलवे की ओर से भी मामले की जांच हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।