आइटीआइ परीक्षा की दंडाधिकारियों ने की जांच
जिले में चल रही आइटीआइ परीक्षा की जांच दंडाधिकारियों ने की। पंद्रह केंद्रों में परीक्षा हो रही है। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि दूसरे जिलों में प्रश्नपत्र लिक होने की सूचना मिल रही है। इसी को ध्यान...
हिन्दुस्तान टीम धनबादThu, 10 Aug 2017 08:44 PM
जिले में चल रही आइटीआइ परीक्षा की जांच दंडाधिकारियों ने की। पंद्रह केंद्रों में परीक्षा हो रही है। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि दूसरे जिलों में प्रश्नपत्र लिक होने की सूचना मिल रही है। इसी को ध्यान में रखकर गुरुवार को सभी केंद्रों पर एक-एक दंडाधिकारियों को औचक जांच के लिए भेजा गया था। परीक्षा शुरू हॉल में प्रवेश करने के पहले छात्रों की जांच की गई। परीक्षा शुरू होने पर भी हॉल में चेकिंग की गई। दंडाधिकारी की मौजूदगी में प्रश्नपत्र के सील खोले गए तथा कॉपियों को सील कर भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।