Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInvestigation Team Inspects Nursing Homes and Diagnostic Center in Dhanbad

जिले के तीन नर्सिंग व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में हुई जांच

धनबाद में पीसी और पीएनडीटी जांच टीम ने दो नर्सिंग होम और एक डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 7 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
जिले के तीन नर्सिंग व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में हुई जांच

धनबाद, विशेष संवाददाता जिलास्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी की जांच टीम ने गुरुवार को जिले के दो नर्सिंग होम तथा एक डायग्नोस्टिक सेंटर की और जांच की। टीम साधना अस्पताल, ऋषभ हेल्थ केयर तथा पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर जांच के लिए पहुंची। वहां की अल्ट्रासाउंड मशीन तथा अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया। तीनों स्थानों की व्यवस्था की जानकारी ली।

जांच टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर ने बताया कि तीनों सेंटरों में प्रथमदृष्टया कोई गड़ब़़ड़ी नहीं मिली है। हालांकि तीनों सेंटरों ने अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं लिया है। सेंटरों से अन्य सभी कागजात लिए गए हैं। कागजात की जांच की जा रही है। कागजात में कोई गड़बड़ी मिली तो संचालकों को नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी।

जांच टीम में सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ शम्स तबरेज आलम एवं एनजीओ से पूजा रत्नाकर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें