Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInter admit card released questionnaire distribution of matric practical started

इंटर प्रवेश पत्र जारी, मैट्रिक प्रैक्टिकल का प्रश्नपत्र वितरण शुरू

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को इंटर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जैक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। संबंधित स्कूलों को जैक वेबसाइट से एडमिट कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 April 2021 03:26 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद मुख्य संवाददाता

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को इंटर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जैक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। संबंधित स्कूलों को जैक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर संबंधित छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराना है। छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि अपने-अपने स्कूल जाकर प्राप्त करें। वहीं दूसरी ओर छह अप्रैल से शुरू हो रही मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जैक ने जिला शिक्षा विभाग को प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया है।

प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल तक निर्धारित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रैक्टिकल प्रश्नपत्रों का वितरण किया जा रहा है। उत्तरपुस्तिका विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 55 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। डीईओ कार्यालय की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर इंटर के लिए भी प्रैक्टिकल परीक्षा छह अप्रैल से शुरू होगी। इंटर प्रैक्टिकल सामग्री जैक की ओर से संबंधित संस्थानों को दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें