Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInquilabi Naujawan Sabha Meeting in Dhanbad Youth Movement Against Unemployment

इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक संपन्न

धनबाद में इंकलाबी नौजवान सभा की जीबी बैठक हुई, जिसमें राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल और राष्ट्रीय महासचिव नीरज ने भाग लिया। बैठक में युवा आंदोलन के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बेरोजगारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 10 March 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक संपन्न

धनबाद, प्रमुख संवाददाता इंकलाबी नौजवान सभा की जीबी बैठक रविवार को गांधी सेवा सदन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल और संचालन पवन महतो कर रहे थे। बैठक में मुख्यरूप से इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि धनबाद में नौजवानों के साथ एक जुझारू आंदोलन खड़ा करने की योजना है। इसके लिए प्रखंड से पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। इससे युवाओं के अवसर छीने जा रहे हैं। बैठक में 23 मार्च को भगत सिंह की शहादत दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में नौजवानों की गोलबंदी के साथ मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में राणा चाटराज, अशोक यादव, सोमनाथ चक्रवर्ती, विक्की पंडित, धीरज शर्मा, मंगल महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।