प्रमोशन पर सहमति के बाद इनमोसा का आंदोलन खत्म
कुसुंडा क्षेत्र की खदानों में इनमोसा पर्यवेक्षण संघ का विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है। निदेशक मुरलीकृष्ण रमैया ने आश्वासन दिया कि समय सीमा पूरी कर चुके माइनिंग सरदार और ओवरमैन को शीघ्र पदोन्नति दी...

धनबाद, विशेष संवाददाता कुसुंडा क्षेत्र की सभी खदानों में इनमोसा पर्यवेक्षण आधिकारिक संघ की पिछले सात दिनों से काला बिल्ला लगाकर चल रहा विरोध प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गया। निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने आश्वस्त किया कि कैडर योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा पूरी कर चुके माइनिंग सरदार और ओवरमैन को शीघ्र ही प्रमोशन दे दिया जाएगा। शंभू पासवान एवं बलेश्वर पंडित के नेतृत्व में सप्ताहभर आंदोलन चला। बताया गया कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा कैडर योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा पूरी कर लेने के बावजूद समान ग्रेड में कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति नहीं दी जानी है। इस विषय को लेकर कुसुंडा एरिया के तमाम इनमोसा पदाधिकारी की उपस्थिति में केंद्रीय सदस्य यशवंत कुमार सिंह तथा उप महामंत्री ने उच्च प्रबंधन से बातचीत की और कुसुंडा क्षेत्र के इनमोसा सदस्यों के करियर ग्रोथ में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई। निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रामैया ने सभी पहलुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि कैडर योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा पूरी कर चुके माइनिंग सरदार और ओवरमैन को शीघ्र ही पदोन्नति प्रदान की जाएगी।
प्रबंधन के इस आश्वासन के बाद कुसुंडा क्षेत्र के इनमोसा सदस्यों ने खुशी प्रकअ की है। मौके पर कुश कुमार ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।