Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादInmosa Demands Mobile Phones for Mining Supervisors from Coal India

अधिकारियों की तरह माइनिंग सुपरवाइजरों को भी मोबाइल मिले : इनमोसा

इनमोसा ने कोल इंडिया प्रबंधन से माइनिंग सुपरवाइजरों को मोबाइल फोन देने की मांग की है। संगठन के सचिव कुश कुमार सिंह ने कहा कि खदानों में सुरक्षा और उत्पादन के लिए मोबाइल आवश्यक है। यदि मोबाइल फोन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 3 Nov 2024 02:36 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता इनमोसा ने कोल इंडिया प्रबंधन से मांग की है कि अधिकारियों की तरह माइनिंग सुपरवाइजरों को भी मोबाइल फोन देने पर कोल इंडिया विचार करे। राष्ट्रीय संगठन सचिव सह उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि खदानों में माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन उत्पादन एवं सुरक्षा के लिए मोबाइल से प्रबंधन से संपर्क साधे रहते हैं और खदानों की हर पल की घटना से प्रबंधन को व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से अवगत कराते हैं। यदि माइनिंग सुपरवाइजरों को मोबाइल फोन नि:शुल्क नहीं दिया गया तो इनमोसा विरोध करेगा।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रत्येक शिफ्ट में माइनिंग ओवरमैन और माइनिंग सरदार को सेफ्टी टॉक विडियो बनाना एवं व्हाटसएप के माध्यम से भेजना होता है। उत्पादन रिपोर्ट करना होता हैं। आज के दौर में खदानों के संचालन में मोबाइल महत्वपूर्ण है। इन्हीं सभी कार्यो के लिए उन्होंने उच्च प्रबंधन से माइनिंग पर्यवेक्षकों को भी मोबाइल फोन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खदानों का संचालन में अधिकारी से कम से कदम मिलाकर माइनिंग सुपरवाइजर रहते हैं। मौके पर एम.पी. चौहान अजित सिंह विजय यादव, अशोक कनौजिया, यशवंत कुमार सिंह,जयनन्दन पासवान,अरविंद कुमार सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें