Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIndian Railways Increases General Coaches in Response to Overcrowding

छह जोड़ी ट्रेन में स्लीपर हटा कर जुड़ेंगी जनरल बोगियां

धनबाद में रेलवे ने सामान्य श्रेणी की बोगियों की भीड़ को कम करने के लिए रिजर्वेशन बोगियों को हटाकर जनरल बोगियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। छह जोड़ी ट्रेनों में स्लीपर बोगियों की संख्या कम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 16 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता। सामान्य श्रेणी की बोगियों में हो रही भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन बोगी हटा कर जनरल बोगी की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। धनबाद होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में स्लीपर बोगी कम करके जनरल बोगियां जोड़ी जाएंगी। इन ट्रेनों में स्थायी तौर पर बोगियों के संयोजन में बदलाव करने की घोषणा हुई है। जिन ट्रेनों में जनरल बोगी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है उन ट्रेनों में सालोंभर वेटिंग की स्थिति रहती हैं। 12319 कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस में 22 जनवरी से कोलकाता से, 12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस में 23 जनवरी से ग्वालियर से, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस में 18 जनवरी से कोलकाता से, 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस में 20 जनवरी से, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 16 जनवरी से, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में 18 जनवरी से जम्मूतवी से, 12329 सियालदह-आनंद विहार बंगाल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में सियालदह से 21 जनवरी से, 12330 आनंद विहार-सियालदह संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में आनंद विहार से 22 जनवरी से तथा 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सियालदह से 17 जनवरी से व 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में 19 जनवरी से एक-एक स्लीपर बोगी की जगह एक जनरल बोगी जोड़ी जाएगी। इसी तरह 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस में कोलकाता से 16 जनवरी से तथा 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस में 18 जनवरी से दो स्लीपर बोगी हटा कर दो जनरल बोगियां जोड़ी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें